रांची में पुलिस ने 6 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, अर्धनिर्मित मकान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के होने की खबर को लेकर अभियान चलाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्च अभियान में एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल क्यूआरटी टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

इनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं। पकड़े गए उग्रवादी हत्या, आगजनी और लेवी वसूली की घटना में शामिल रहे हैं।इलाके में सर्च अभियान जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर गोप उर्फ जयनाथ अपने अन्य सहयोगियों के साथ नामकुम थाना क्षेत्र स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास एक अर्धनिर्मित मकान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एसएसपी की स्पेशल क्यूआरटी टीम ने अभियान चलाया।

इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई।

पुलिस को देखकर सभी उग्रवादी भागने लगे, जिसके बाद पुलिस की टीम ने खदेड़कर कुंवर गोप सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

हालांकि पुलिस ने दो उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Share This Article