चतरा में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxalite Affected Area) के अनगड़ा गांव के पास पुलिस (Police) और TPC उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई।

यह मुठभेड़ TPC उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई।

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी (Militant) भाग निकले।

इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार (Weapon) और गोली बरामद किये हैं।

SP राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना

SP राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस जैसे ही गांव के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की।

पुलिस को भारी पड़ता देख आक्रमण गंझू समेत अन्य उग्रवादी हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले।

उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Share This Article