8 Naxalites killed in Bokaro Encounter : बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ की तलहटी के चोरगांवां और सोसो टोला के पास सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 की तड़के 4 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन (209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन), झारखंड जगुआर, और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया।
डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में अत्याधुनिक हथियार, जिसमें एक AK-सीरीज राइफल, तीन इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), एक पिस्टल, और आठ देसी भर्मर राइफल शामिल हैं, बरामद किए गए।
मुठभेड़ सुबह करीब 4:00 बजे शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को लुगू पहाड़ क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली। ललपनिया के चोरगांवां और सोसो टोला के पास जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
दोनों पक्षों से रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही, और समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों राउंड गोलियां चल चुकी थीं। गोलीबारी की आवाज चोरगांवां से लेकर ललपनिया और तुलबुल तक सुनाई दी, जिससे जंगल में महुआ और लकड़ी चुनने गए ग्रामीण डरकर अपने घरों को भाग गए।
DIG सुरेंद्र कुमार झा ने बताया, “सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उनके पास से बरामद हथियारों से साफ है कि वे बड़े हमले की योजना बना रहे थे। नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं, लेकिन ऑपरेशन अभी जारी है।” उन्होंने जंगल में मौजूद अन्य नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की और चेतावनी दी कि गोलीबारी जारी रखने वालों को मार गिराया जाएगा।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक और 25 लाख रुपये का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव शामिल हैं। हालांकि, पुलिस अभी मृत नक्सलियों की पहचान की पुष्टि करने में जुटी है। डीजीपी झारखंड ने बताया कि मुठभेड़ में कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है।
बरामद हथियार और सर्च ऑपरेशन
1 AK-सीरीज राइफल
3 इंसास राइफल
1 सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR)
1 पिस्टल
8 देसी भर्मर राइफल