चतरा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: कुंदा थाना क्षेत्र के भूटकुइयां में सुरक्षाबलों और माओवादियों (Security Forces And Maoists) के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ (Encounter) हो गई। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी सूचना है।

SP राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू  (Naxalite Manohar Ganjhu) अपने दस्ते के साथ चतरा-पलामू बॉर्डर पर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे

इसके बाद एसपी के निर्देश पर CRPF और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया।

इसी दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली मारा गया।

मारे गये नक्सली की पहचान राजेश बताया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों की ओर से जंगल में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article