छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, मारे गए सात नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद

News Update
1 Min Read

Seven Naxalites killed: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सात नक्सली (Naxalites) मारे गए हैं।

मुठभेड़ (Encounter) अभी भी जारी है, और अब तक सभी सात मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एके-47 और एसएलआर जैसे हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।

बस्तर के IG P. Sundarraj ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर अबूझमाड़ जंगल में तब शुरू हुई, जब पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं, और घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share This Article