जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

राजौरी के पास वन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था

News Aroma Media
2 Min Read

राजौरी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया।

राजौरी के पास वन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था।

रक्षा अधिकारी (Defense Officer) ने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर-Encounter in Jammu and Kashmir's Rajouri district, one terrorist killed

आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा…

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ अभी जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेना और पुलिस ने पहले आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कवायद शुरू की और पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। मगर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर-Encounter in Jammu and Kashmir's Rajouri district, one terrorist killed

तीन हमलों के बाद भी आतंकी सुरक्षा बलों के हत्थे नहीं चढ़ रहे

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोली का जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर गांव के लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

गौरतलब है कि पुंछ-राजौरी में पांच महीनों में तीन हमलों के बाद भी आतंकी सुरक्षा बलों (Terrorist Security Forces) के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। वे अपने स्थानीय मददगारों की सहायता से हमला कर भागने में हर बार सफल होते रहे। इन पांच महीनों में पुलिन ने कई लोगों को गिरफ्तार किया।

Share This Article