Encounter specialist PK Singh: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) अब इस दुनिया में नहीं है। मंगलवार को हुए एनकाउंटर में झारखंड एटीएस (ATS) की टीम ने उसे ढेर कर दिया।
लेकिन इस ऑपरेशन के हीरो कौन थे? नाम है प्रमोद कुमार सिंह (Pramod Kumar Singh) उर्फ PK सिंह, झारखंड पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट!
अमन साहू को ढेर करने वाले PK सिंह कौन हैं?
PK सिंह झारखंड ATS में DSP के पद पर कार्यरत हैं। 1994 बैच के अधिकारी PK सिंह को अपराधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है।
अमन साहू का खात्मा करने वाली टीम की कमांड भी PK सिंह के हाथों में थी। उन्होंने ना सिर्फ इस ऑपरेशन को लीड किया बल्कि अमन को मार गिराने में मुख्य भूमिका निभाई।
अमन साहू एनकाउंटर: कैसे पलटी पूरी बाजी?
PK सिंह के नेतृत्व में ATS की टीम रायपुर जेल से अमन साहू को लेकर निकली।
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में घात लगाए बैठे अपराधियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया।
अमन साहू ने जवानों पर हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी की इंसास राइफल छीन ली।
हालात बिगड़ते देख PK सिंह ने मोर्चा संभाला और अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।
38 राउंड फायरिंग के बाद अमन साहू वहीं ढेर हो गया, जबकि ATS का एक जवान घायल हो गया।
PK सिंह के जबरदस्त रिकॉर्ड: अपराधियों के लिए ‘काल’
✅ 2004: पलामू के मंगरदाहा घाटी में सड़क लुटेरों का सफाया, ट्रक में सिविल ड्रेस में बैठकर खुद जाल बिछाया।
✅ बरवाडीह ऑपरेशन: लातेहार में नक्सली का एनकाउंटर कर अपने बुलेट पर शव लेकर थाना पहुंचे।
✅ 2022: धनबाद में मुथूट फाइनेंस डकैती की कोशिश नाकाम, अकेले भिड़े डकैतों से, सभी को मार गिराया।
✅ सम्मान: राष्ट्रपति पुरस्कार और मुख्यमंत्री पदक से हो चुके हैं सम्मानित।
PK सिंह: झारखंड पुलिस के ‘सिंघम’
PK सिंह का नाम झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) में साहस और रणनीति का पर्याय बन चुका है। उनकी अगुवाई में अपराधियों का खात्मा होता रहा है, और अमन साहू की मौत से कोयलांचल के कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।