खूंटी: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) आर सेटी खूंटी में चल रहे बीसी सखियों के छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हो गया।
प्रशिक्षण के अंत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग की परीक्षा (Indian Institute of Banking exam) हुई, जिसमें सभी बीसी सखियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया।
BC सखियों के कार्यों से जुड़ी व्यावहारिक बातों की जानकारी दी
प्रशिक्षण के दौरान JSPL के ललित कुमार और अनंत कुमार ने महिला समूह और बीसी सखी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI ) बिरदा शाखा के शाखा प्रबंधक अनुराग कुमार ने बैंक संबंधी कई Information बीसी सखियों के बीच साझा की।
आर सेटी के निदेशक ने प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। खूंटी में कार्यरत बीसी लक्ष्मी पुरवा और दानिश खान ने BC सखियों के कार्यों से जुड़ी व्यावहारिक बातों की जानकारी दी।
बैंकिंग की सुविधा अभी तक नहीं पहुंच पाई
FLC उत्तम कुमार जैन ने बैंक से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को शाखा भ्रमण के लिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) खूंटी शाखा ले जाया गया और बैंक की कार्यप्रणाली के (Bank’s Functioning) बारे में बताया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अग्रणी जिला प्रबंधक विनय कुजुर और अरुण शर्मा मौजूद थे।
अध्यक्ष ने कहा कि बीसी सखी (BC Sakhi) का कार्य चुनौती और जिम्मेदारियों से भरा है, जहां बैंकिंग सुविधा को सुदूर और ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने का कार्य करती है। उन्हें उन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पहुंचानी पड़ती है जहां बैंकिंग की सुविधा अभी तक नहीं पहुंच पाई है।