ED raids 8 locations of SP leader Vinay Shankar Tiwari: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के 8 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई अलग-अलग बैंकों से 754 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के मामले में की गई है। विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के प्रभावशाली नेता और पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं, जिनका निधन हो चुका है।
गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर एक साथ रेड
ED ने विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुंबई और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा, महाराजगंज में उनके रिश्तेदार दीपक पांडेय के आवास पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ईडी की यह कार्रवाई बैंक फ्रॉड मामले में गहराई से जांच का हिस्सा मानी जा रही है।
पहले भी अटैच हो चुकी है 30.86 करोड़ की संपत्ति
इससे पहले 18 मार्च 2024 को ED ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपये की 12 संपत्तियों को अटैच किया था। इनमें गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा की प्रॉपर्टी शामिल थीं। यह कार्रवाई भी 754 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस के तहत हुई थी। अटैच की गई संपत्तियां गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स और गारंटर्स के साथ-साथ रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और कंदर्प कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज थीं। इस मामले में मुख्य आरोपियों में विनय शंकर तिवारी की पत्नी रीता तिवारी और अजीत पांडेय का नाम भी शामिल है।
क्या है 754 करोड़ का बैंक फ्रॉड मामला?
ED की जांच के अनुसार, गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने विभिन्न बैंकों से 754 करोड़ रुपये के ऋण लिए थे, जिनका कथित तौर पर दुरुपयोग किया गया। इस मामले में कंपनी और इसके प्रमोटर्स पर फंड डायवर्जन और बैंकिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है। ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है और संपत्तियों को जब्त करने के साथ-साथ जांच को आगे बढ़ा रही है।