झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि बढ़ी

लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन (Application) देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया

News Desk

रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (Excellent Schools) में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन (Enrollment) की तिथि 25 मई 2023 तक विस्तारित कर दिया गया है।

इससे पहले दो मई 2023 से 15 मई 2023 तक निर्धारित की गई थी। इसके अतिरिक्त अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी। नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा।

सात जून को मेरिट लिस्ट (Merrit List) का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जायेगा।

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि बढ़ी- Enrollment date extended in 80 excellent schools of Jharkhand

दिशा-निदेश को JEPC के वेबसाईट पर अपलोड किया गया

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन (Application) देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है।

विस्तृत दिशा-निदेश को JEPC के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन के लिए दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।