रांची: रांची विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कोविड सेल बैठक हुई। बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
जिसमें पहला की यूनिवर्सिटी मुख्यालय, सम्बद्ध कार्यालय, पीजी विभाग तथा सभी अंगीभूत महाविद्यालय अब सुचारू रूप से कार्य करेंगे।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कर्मचारियों को भी आने को कहा गया है।
दूसरा निर्णय हुआ कि स्नातकोत्तर विषयों में चाहे वो रेगुलर कोर्स हों या वोकेशनल कोर्स हो, उनमें अगर सीट खाली है और पहले से आवेदन समय से जमा हैं तो 10 जून तक उन सीटों पर नामांकन हो सकेंगे। इसकी प्रक्रिया के लिए छात्र संकायाध्यक्ष को अधिकृत किया गया है।
तीसरा निर्णय हुआ कि स्नातकोत्तर कॉमर्स के रिजल्ट एक सप्ताह में प्रकाशित हो जायेंगे।
उसके बाद अन्य विषयों के भी रिजल्ट निकाले जाएंगे। एमबीबीएस के ऑफलाईन परीक्षा पर निर्णय सरकार से निर्देश मिलने के बाद लिया जाएगा।
पीजी में प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्णय के लिए अधीकृत किया गया।
गरीब छात्रों के कोचिंग के लिए एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया हो चुकी है।
रिजल्ट प्रकाशन के बाद क्लास सात जून से ऑनलाइन चलाने का निर्णय हुआ।
यह भी निर्णय हुआ कि राज्य सरकार के निर्देशों का पूरा अनुपालन करते हुए सभी कार्य किए जायेंगे।
बैठक में कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद मेहता, छात्र संकायाध्यक्ष डॉ आरके शर्मा, परीक्षा नियंत्रण डॉ आशीष कुमार झा, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे।