मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित डीजी साथ कार्यक्रम की समीक्षा की।
उन्होंने डीजी साथ कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति की प्रखंडवार जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी स्कूल बंद है ऐसे में व्हाट्सएप का भरपूर उपयोग करते हुए डेली कंटेंट फोरवर्डिंग निरंतर रूप से करते रहने की बात कही, ताकि बच्चों को पठन-पाठन में कोई समस्या ना आये।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लरनेटिक एप में कक्षा 9-12 तक अध्ययनरत सभी बच्चों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।
वहीं दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत कराने की बात कही।
ई-विद्या वाहिनी की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शिक्षक प्रोफाइल अपडेशन तथा शिक्षक का बायोमेट्रिक पंजीकरण शत-प्रतिशत कराने पर बल दिया।