आदिम जनजातियों को गोल्डन कार्ड में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे: डीसी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन कवायद तेज कर दी है।

इस योजना के अंतर्गत उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जिले में निवास करने वाले आदिम जनजातियों एवं राशन कार्डधारियों को शीघ्र गोल्डन कार्ड में पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

जिले के 18,19,280 राशन कार्डधारियों एवं 3733 आदिम जनजाति परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से अच्छादित किये जाने की योजना है।

इन सभी का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।

जिन लाभुकों का बायोमैट्रिक डाटा कैप्चर नहीं हो पा रहा है, उन्हें भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके लिए पलामू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑफलाइन की भी व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त ने जिले के लक्षित राशन कार्डधारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है।

पलामू जिले के 1819280 राशन कार्डधारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड में पंजीकरण किया जाना है।

उन्होंने कहा है कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रज्ञा केंद्र को टैग किया जा चुका है।

जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति के 3733 परिवारों के लाभुकों को शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाना है।

Share This Article