मेदिनीनगर: जिले में 28 से लेकर 31 अक्टूबर तक कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैम्प चलाया जायेगा। चार दिनों तक चलने वाले इस मेगा कैम्प में एक लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
सभी संबंधित पदाधिकारी प्रत्येक दिन 25 हजार लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समन्वय बनाकर सक्रियता से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सेंटर बनाकर लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।
यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे मंगलवार को एनआईसी के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीपीएम से रूबरू थे।
वहीं, एनआईसी के सभागार में उपायुक्त के साथ डीडीसी मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता आशीष अग्रावल, सदर एसडीओ राजेश शाह, सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह,व डॉ अनूप उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत लोग ऐसे हैं जो पहला डोज़ तो ले चुकें हैं लेकिन तय अवधि के बाद उन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूसरा डोज़ देना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत भवन, स्कूल भवन या किसी बड़े स्थल का चुनाव करें।
उन्होंने प्रत्येक सेंटर पर लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां, पेयजल की व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचसी स्तर पर 2500 टीकाकरण हो,इसका ख्याल रखें।
उन्होंने इस आंकड़े में बढ़ोतरी लाने पर बल देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण एक्सप्रेस का भरपूर इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने इसके माध्यम से प्रत्येक दिन कम से कम 200 लोगों का टीकाकरण करने पर बल दिया।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स का गठन कर उसकी नियमित बैठक करने को कहा।