Hina Khan Stage 3 Breast Cancer: हिना खान, जिन्हें करोड़ों फैंस दिल से प्यार करते हैं, को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की तंग बाजू ने घेर लिया है।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हिना ने अपने Instagram पोस्ट में साझा किया, “मेरी जिंदगी की नई लड़ाई शुरू हो चुकी है, मुझे स्टेज 3 Breast Cancer है।
लेकिन मैं ठीक हूं और इसे हराने के लिए मजबूती से लड़ने को तैयार हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं पूरी ताकत से इस चुनौती का सामना कर रही हूं।”
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण एक या एक से अधिक गांठ आपके Breast में महसूस हो रहे हैं। साथ ही साथ यह गांठ काफी ज्यादा कठोर और उसमें अजीब सा दर्द हो रहा है तो वह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कभी-कभी Breast Cancer में गांठ में दर्दनाक दर्द होता है।
और इसे छूने पर दर्द बढ़ने लगता है। तो यह ब्रेस्ट कैंसर के सबसे आम लक्षण हैं। अगर आपको अपने Breast में गांठ फिल हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
ब्रेस्ट या अंडरआर्म में नई गांठ दोनों ब्रेस्ट के साइज में परिवर्तन निप्पल से ब्लड आना Breast में खुजली होना ब्रेस्ट के किसी खास भाग में खुजली या सूजन आना Breast की स्किन के कलर में बदलाव आना निप्पल में दर्द होना निप्पल से पानी जैसा पदार्थ निकलना Breast के किसी भी एरिया में दर्द होना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।