अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, ICU में चल रहा इलाज, सुबह घर से निकलने…

Central Desk
2 Min Read

Actor Govinda Shot : बॉलीवुड अभिनेता Govinda के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल खबर है कि अभिनेता गोविंदा को आज सुबह गोली लग गई। गोविंदा को घुटने के पास गोली लगी है।

घटना के बाद तुरंत एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर इस वक्त ICU में भर्ती है।

रिवाल्वर से हुआ मिस फायर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को आज सुबह 4: 45 बजे गोली लगी। जिसेक बाद उन्हें मुंबई में उनके घर के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदा जब घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें घुटने में यह गोली लगी।

गोविंदा अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे इस वक्त दौरान अचानक मिस फायर (Miss Fire) हो गया। जिससे एक्टर जख्मी हो गए। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

वहीं, एक्टर के परिवार और टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गोविंदा की सुपरहिट फिल्में

बताते चलें गोविंदा 90 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे। 21 साल की उम्र में एक्टर ने करीब 75 फिल्में साइन की थी और फिर उनमें से 25 मूवीज को छोड़ दिया था। गोविंदा ने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, राजा बाबू, राजाजी, पार्टनर जैसी कई बेहतरीन मूवीज में काम किया है।

Categories
Share This Article