एक्ट्रेस आशा शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबे समय से…

Central Desk
2 Min Read

Asha Sharma Passed Away : कई शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आशा शर्मा (Actress Asha Sharma) ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

हालांकि अभी तक उनके निधन (Death) की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने की है और CINTAA ने शोक भी व्यक्त किया।

आशा शर्मा के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि आशा पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) और फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Aadipurush) में भी काम कर चुकी थीं।

आदिपुरुष की रिलीज के बाद 4 बार गिरी थी एक्ट्रेस

आशा शर्मा एक साल से ज्यादा समय से बेड पर थीं। एक्ट्रेस टीना घई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘पिछले साल उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद वे 4 बार गिर गई थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वे पिछले अप्रैल से ही बिस्तर पर थीं। वे उस स्टेज में भी काम करने के लिए तैयार थीं। आशा शर्मा अंतिम सांस तक काम करना चाहती थीं।

वह बेड पर थी, लेकिन वह अक्सर मुझसे कहती थी कि उन्हें मैं कोई ऐसा रोल दिलवाओ, जिसमें उन्हें बेड पर लेटने वाला किरदार निभाना हो।

अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी उनका जुनून और उत्साह बरकरार था।’

इन फिल्मों से एक्ट्रेस को मिली थी लोकप्रियता

आशा ने ‘नुक्कड़’ और ‘बुनियाद’ जैसे सीरियल के अलावा ‘महाभारत’ (1997) और ‘कुमकुम भाग्य’ से भी लोकप्रियता हासिल की थी।

वहीं वे ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘हमको तुमसे प्यार है’ और ‘1920’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

दिवंगत एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ फिल्म ‘दो दिशाएं’ में भी काम किया था।

Share This Article