मुंबई: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक वीडियो शेयर की हैं।
इस वीडियो में वह मल्टीकलर साड़ी पहनकर खेत में मस्ती करते हुए दिख रही हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए सपना कैप्शन में लिखती हैं, ‘जहां हो वहीं रहो आने की जरूरत नहीं है।
उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब वीडियो में सपना के लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि हरियाणवी डांसर कितनी सजी-धजी नजर आ रही हैं।
मल्टीकलर साड़ी के संग स्टाइलिश बैकलेस रेड ब्लाउज पहने हुए वह कितनी प्यारी लग रही हैं।
बालों में बन बनाए और हाथों में कंगन पहने उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
वीडियो में सपना अपना पल्लू लहराते हुए दिख रही हैं।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में सनी देओल-अमीषा पटेल फिल्म गदर का गाना ‘घर आजा परदेसी’ बज रहा है।
सपना की इस अदा पर फैंस फिदा हो गये हैं। सपना का वीडियो देखकर एक फैन ने लिखा , हमारे हरियाणा की शान सपना चौधरी।
एक दूसरे फैन ने लिखा, बटरफ्लाई देसी क्वीन। इन कॉमेंट के अलावा फैंस हॉटी, ब्यूटिफूल, चार्मिंग, मिल्की ह्वाइट शब्द लिखकर उनकी ताऱीफ कर रहे हैं।
साथ ही साथ इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो के अवाला सपना ने इसी साड़ी में अपनी फोटो रील भी शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए दिख रही हैं।
फोटो में वह कभी खेत में दिख रही हैं तो कभी टैक्टर पर बैठकर पोज मार रही हैं। अपनी हर फोटो वह सपना सुंदर और स्टाइलिश लग रही हैं।