साउथैम्प्टन: भारतीय क्रिकेट टीम चार महीने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्प्टन में ये चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फिर भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस बीच, भारतीय कप्तान विराट के साथ इंग्लैंड गईं पत्नी अनुष्का शर्मा ने साउथैम्प्टन से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अनुष्का शर्मा ने कैप्शन लिखा- कुछ दिन तक घर पर काम न लाने का नियम फिलहाल विराट पर लागू नहीं होगा।
क्योंकि हम स्टेडियम के पास ही क्वारंटीन हैं।ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अनुष्का और बेटी वामिका विराट के साथ किसी टूर पर नजर आईं हैं।
इस साल की शुरुआत में भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के दौरान भी अनुष्का विराट के साथ नजर आई थी। ये तीनों मार्च में पुणे एयरपोर्ट पर नजर आए थे।
दरअसल, पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली गई थी। इसके अलावा आईपीएल 2021 के दौरान भी अनुष्का और वामिका भारतीय कप्तान के साथ स्टेडियम में कई बार दिखे थे।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का की पिछली फिल्म जीरो 2018 में आई थी।
इसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन बतौर प्रोड्यूसर जरूर काम कर रही हैं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बुलबुल, पाताल लोक वेब सीरीज आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
उन्हें इस साल की शुरुआत में एक एट शूट के लिए सेट पर देखा गया था।