आमिर खान ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें आमिर का नेट वर्थ

Central Desk
3 Min Read

Aamir’s Net Worth : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने मुंबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। फिलहाल अभिनय से ब्रेक पर चल रहे आमिर खान ने Real Estate में निवेश किया है।

आमिर ने मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

पाली हिल में आमिर की नई Property Ready-to-Move-in है। यह अपार्टमेंट लगभग 1,027 वर्ग फुट का है। 25 जून को हुए अंतिम सौदे के अनुसार उन्होंने पंजीकरण शुल्क के रूप में 30 हजार रुपये और स्टांप शुल्क के रूप में 58.5 लाख रुपये का भुगतान किया है।

आमिर खान ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें आमिर का नेट वर्थ  ENTERTAINMENT NEWS Aamir Khan bought property worth crores in Mumbai, know Aamir's net worth

उनके Apartment की कीमत 9.75 करोड़ रुपये है। आमिर खान की नई प्रॉपर्टी पाली हिल इलाके के बेला विस्टा में स्थित है। इसके अलावा आमिर खान के पास मरीना Apartment में एक आलीशान फ्लैट है, जो पाली हिल में ही स्थित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आमिर का बांद्रा में है आलीशान बंगला

आमिर खान के पास मुंबई के बांद्रा में पांच हजार वर्ग फुट का समुद्र के सामने वाला बंगला है। यह दो मंजिला है। वर्ष 2013 में आमिर ने पंघानी में 7 करोड़ रुपये में यह बंगला खरीदा था।

आमिर खान ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें आमिर का नेट वर्थ  ENTERTAINMENT NEWS Aamir Khan bought property worth crores in Mumbai, know Aamir's net worth

आमिर ने कमर्शियल प्रॉपर्टी में काफी पैसा निवेश किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के पास उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद में 22 घर हैं।

आमिर खान नेट वर्थ

अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन खान एक फिल्म निर्माता थे। आमिर ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। वर्ष 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आमिर खान अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रहीं। आमिर ने वर्ष 2001 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। वर्तमान में आमिर खान अभिनेता के अलावा निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2024 तक आमिर खान के पास 1862 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

आमिर खान ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें आमिर का नेट वर्थ  ENTERTAINMENT NEWS Aamir Khan bought property worth crores in Mumbai, know Aamir's net worth

आमिर खान के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ”लाल सिंह चड्ढा” में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लिया।

अब वह जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। वहीं अब आमिर के बेटे ने भी Bollywood में डेब्यू कर लिया है। जुनैद खान की ‘महाराज’ 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

Share This Article