मुंबई: अभिषेक बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ खुद से जुड़े किस्से साझा करते हैं।
वहीं अब अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्चुअल हाइट को लेकर फैंस के साथ बातचीत की है।
दरअसल हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने एक बॉलीवुड रेस्टोरेंट में वहां के ओनर को बताया कि जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन 6.1 फीट लंबे हैं।
तो उन्होंने ( रेस्टोरेंट के मालिक) ने कहा कि अगली बार जब वे इसे बदलेंगे तो अभिषेक का नाम सबसे ऊपर होगा। ‘
वहीं अब यूजर के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बच्चन ने स्माइल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा-‘दरअसल मेरी हाइट 6 .3 है।’
अभिषेक का यह जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अभिषेक आज बॉलीवुड में एक खास पहचान बना चुके हैं और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों दिलों पर अपने अभिनय की छाप भी छोड़ रहे हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बॉब बिस्वास और दसवीं में नजर आएंगे।