मुंबई: बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट काल में लोगों की मदद करने के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में सोनू सूद एक अलग खबर के कारण ही चर्चा में आ गए।
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि सोनू सूद ने फादर्स डे से एक दिन पहले अपने बेटे ईशान के लिए 3 करोड़ रुपये की बेहद महंगी और लग्जूरियस कार खरीदी है।
ईशान हाल ही में 18 साल के हुए हैं।लेकिन इस मामले में पर सोनू सूद ने अपनी सफाई दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनू सूद ने इस खबर को सिरे से खारिज कर कहा कि अपने बेटे को कोई महंगी कार गिफ्ट की है।
सोनू ने कहा, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैंने अपने बेटे के लिए कोई कार नहीं खरीदी है।
यह कार हमारे घर पर केवल ट्रायल के लिए आई थी और हम इस एक टेस्ट रन के लिए लेकर गए थे। हमने यह कार खरीदी नहीं है।’
सोनू ने कार खरीदने की खबर पर फादर्स डे का ऐंगल सामने आने पर कहा, आखिर मैं अपने बेटे को फादर्स डे पर कार क्यों गिफ्ट करूंगा? क्या उसे कुछ मुझे गिफ्ट नहीं करना चाहिए? आखिरकार यह तो मेरा दिन हुआ ना।
मजाक की बात अलग है, मेरे लिए फादर्स डे का सबसे अच्छा गिफ्ट वह होगा जबकि मैं अपने दोनों बेटों के साथ पूरा दिन वक्त गुजारूं। मेरे पास मुश्किल से ही उनके लिए वक्त होता है। अब वे बड़े हो रहे हैं और उनकी अपनी जिंदगी भी है।’