Actress Hina Khan undergoes 5th Chemotherapy: स्तन कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने अपने फैंस से कहा है कि वह पांचवी कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं। Instagram पर हिना खान के 20.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उन्होंने एक रील Video शेयर किया है। इसमें हिना ब्लैक T-शर्ट और विग पहने दिख रही हैं।
Video में हिना ने कहा कि- मैं आपको एक छोटा सा अपडेट देती हूं कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है। मुझे पता है कि कभी-कभी मैं हर जगह से गायब हो जाती हूं और आप सब परेशान हो जाते हैं।
लेकिन मैं ठीक हूं, मैं अपने 5वीं Chemotherapy से गुजर चुकी हूं, अभी तीन और बाकी हैं हिना ने कहा कि आपके जीवन में कुछ बेहद कठिन दिन होते हैं, कुछ दिन अच्छे भी होते हैं। मेरे लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।
हिना ने आगे कहा कि मुझे ठीक होने और बेहतर महसूस करने के लिए समय की जरुरत है। बाकी सब ठीक है, आप सब लोग दुआ करते रहें। ये दिन बीत जाएंगे, इन्हें गुजरना ही है और मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है और मैं लड़ रही हूं। प्लीज मेरे लिए दुआ करें।
अभिनेत्री जूही परमार ने लिखा- बहादुर लड़की। आरती ने लिखा-आप हमारी दुआओं में शामिल हैं..हर कोई आपके लिए दुआ कर रहा है। हिमांशी खुराना ने लाल दिल वाले इमोजी दिए।
सोफी ने कहा कि मजबूत रहो ..इंशा अल्लाह सब जल्द ही ठीक हो जाएगा। बता दें हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ शिंदा शिंदा नो पापा से पंजाबी फिल्म में Debut भी किया था। उनकी अगली फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड है।