अमीषा पटेल ने बिकिनी में पोज देते हुए किया वीडियो शेयर

Digital News
2 Min Read

मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए बिकिनी में पोज देते हुए वीडियो शेयर किया है। बिकिनी टॉप पहने हुए अमीषा ने अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं।

ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ अमीषा ने ब्लैक बिकिनी बॉटम और ब्लू डेनिम पैंट पहनी है।

हेड स्कार्फ और सनग्लासेज लगाए अमीषा का स्वैग देखते ही बनता है। अमीषा ने डेनिम को अनबटन किया हुआ है।

अमीषा की ये तस्वीर समर वाइव्स देती है। अपने टोन्ड एब्स अमीषा फोटो में फ्लॉन्ट कर रही हैं।

अमीषा पटेल ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- समर हॉलिडे वाइब्स, मेजर मिसिंग… कौन कौन समर वैकेशन चाहता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमीषा ने अपनी बैक को प्लॉन्ट करते हुए एक बूमेरंग वीडियो भी साझा किया है। इसमें अमीषा पटेल बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

अमीषा ने ये वीडियो शेयर करते हुए सभी के लिए कोविड फ्री भविष्य की दुआ की है। अमीषा पटेल की इन तस्वीरों पर फैंस स्टनिंग, ब्यूटीफुल, ग्लैमरस जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं।

अमीषा पटेल इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन्हीं के जरिए फैंस को उनके रुटीन का पता भी चलता है।

वर्कफ्रंट पर अमीषा पटेल कुछ खास नहीं कर रही हैं। उनकी फिल्में कब आती हैं और कब चली जाती हैं किसी को मालूम नहीं रहता।

शुरुआत में अमीषा पटेल को प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस माना जा रहा था। लेकिन दो फिल्में हिट होने के बाद अमीषा का करियर डगमगाने लगा।

अमीषा ने अपने फिल्मी करियर में बड़े सितारों संग काम किया लेकिन वे अपनी पहचान नहीं बना पाईं, अमीषा की गिनती आज फ्लॉप एक्ट्रेसज में की जाती है।

अमीषा पटेल बिग बॉस में नजर आई थीं। बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि शो की मालकिन बनकर। यहां भी अमीषा खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

बता दें ‎कि फिल्म कहो ना प्यार है से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में तो सक्रिय नहीं हैं। लेकिन वे किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आने का मौका ढूंढ ही लेती हैं।

Share This Article