बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया की बहन का किरदार निभाएंगी अंजुम फकीह

Digital News
1 Min Read

मुंबई: अंजुम फैख को बड़े अच्छे लगते हैं 2 में अभिनेत्री दिशा परमार की बहन की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

उनका मानना है कि शो में उनका किरदार मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की अनुमति देगा और इससे कुछ असाधारण निकलेगा।

फैख ने कहा कि मैं इस तरह के एक प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मुझे विश्वास है कि शो में मेरा चरित्र मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की अनुमति देगा और इससे कुछ असाधारण निकलेगा। यह शो सास बहू के नाटक से परे शहरी अकेलापन और परिपक्व प्यार पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं और शो में अपने सह-कलाकारों के साथ एक अद्भुत संबंध बनाने के लिए उत्सुक हूं।

शो के सीजन 2 में नकुल मेहता और दिशा नजर आएंगे, जो राम और प्रिया के पसंदीदा किरदारों को निभा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बड़े अच्छे लगते हैं2 30 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Share This Article