वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली की वजह से छोड़ दिया शो!

वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने शो छोड़ दिया हैं। शो छोड़ने की जानकारी खुद सुधांशु पांडे ने अपने फैंस के साथ शेयर की है।

Central Desk
2 Min Read

Sudhanshu Pandey Left Anupama : लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है।

एक ओर कहा जा रहा है कि चार-पांच महीने बाद शो में लीप आने वाला है तो वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना के शो छोड़ने की बातें सामने आ रही है।

हालांकि फैंस ने इन खबरों को अफवाह मान लिया था लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

दरअसल वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने  शो छोड़ दिया  हैं।

शो छोड़ने की जानकारी खुद सुधांशु पांडे ने अपने फैंस के साथ शेयर की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंस्टा लाइव पर सुधांशु ने मांगी माफी

सुधांशु ने इंस्टा पर लाइव आकर अपने फैंस से यूं अचानक इतना बड़ा फैसला लेने के लिए माफी मांगी।

हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वह रातों-रात इतना बड़ा शो क्यों छोड़ रहे हैं।

प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने टाइम्स नाऊ को दिए बयान में कहा कि हो सकता है सुधांशु ने ये फैसला रुपाली गांगुली की वजह से लिया है।

सुधांशु ने खुद शो छोड़ा है या उन्हें किया गया बाहर..?

सूत्र ने कहा, ‘अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुधांशु ने खुद शो छोड़ा है या उन्हें बाहर किया गया है।

दरअसल, पिछले चार दिनों से रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और औरा भटनागर के शो छोड़ने की खबरें खूब आ रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि, सुधांशु के मामले में जरूर कुछ हुआ है…सेट पर अक्सर रुपाली गांगुली के साथ उनकी बहस होती थी। क्या यही वजह है कि उन्होंने शो छोड़ दिया? पता नहीं! हो सकता है!’

Share This Article