Janhvi Kapoor Photos on Adult Site : इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr. & Mrs. Mahi) को लेकर एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) चर्चा में बनी हुई हैं।
बताते चलें यह फिल्म क्रिकेट (Cricket) पर आधारित है। इस फिल्म में जानवी कपूर के साथ एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) लीड रोल में हैं।
इन दिनों दोनों स्टार फिल्म प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच अब जाह्नवी ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ बातचीत की, जो धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर मौजूद है।
इस दौरान जाह्नवी ने छोटी सी उम्र में ‘सेक्सुअलाइज्ड’ (Sexualized) होने के बारे में खुलासा किया। जिसे जानने के बाद उनके फैंस भी काफी हैरान है।
13 साल कई उम्र में सेक्शुअलाइज
जाह्नवी कपूर ने करण जौहर संग बातचीत में खुद को लेकर हैरान करने वाली बात का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि जब वो महज 12-13 की थी तब वो सेक्शुअलाइज हुई थीं।
जाह्नवी ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यह भी एक ऐसा पहलू है जिस पर मैं लंबे समय से ध्यान दे रही हूं।
मुझे लगता है कि जब मैं 12-13 साल की थी तब पहली बार मुझे मीडिया द्वारा सेक्शुअलाइज फील हुआ था।
जब मैं अपने माता-पिता के साथ एक कार्यक्रम में गई थी, जहां पैपराजी ने गलत तरीके से उनकी फोटोज ली थीं। इसके बाद वो तस्वीरों पोर्न (एडल्ट साइड) पर मौजद थीं।
वहीं, स्कूल के लड़के मेरी उन फोटोज को देखकर मेरा उनका मजाक उड़ाते थे।’
“मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं”
जाह्नवी ने आगे कहा, ‘ये बहुत अजीब था मेरे लिए इए परिस्थिती से निकलना बहुत मुश्किल था। मैं लंबे समय से इस तरह की निगेटिव चीजों को देखा है।
मैं फिर भी इस चीज से उबरी। मुझे यकीन है कि और लोग भी इससे निपट लेंगे। मैं अब भी सोचती हूं कि जिस तरह से मैं इसे समझा रही हूं और इसके बारे में मेरे अनुभव किया मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं।
लेकिन यह बहुत कॉम्पलिकेटेड (जटिल) था… एक तरह का चरित्र हनन होता है, जिसका सामना एक लड़की को तब करना पड़ता है जब वह ऐसे कपड़े पहनती है जिससे ऐसा लगता है कि वह अपनी सेक्शुअलिटी के साथ सहज है।’