आनंद एल राय की फिल्म में फिर काम करेंगे आयुष्मान खुराना!

Digital News
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक बार फिर फिल्मकार आनंद एल राय के साथ काम करने जा रहे हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने आनंद एल राय के प्रॉडक्‍शन की एक और फिल्‍म साइन की है, जो अमेरिकी शहर टेक्‍सास पर आधारित होगी।

यह तीसरा मौका होगा जब आयुष्‍मान और आनंद किसी प्रॉजेक्‍ट के लिए साथ आएंगे।

इससे पहले दोनों ने ”शुभ मंगल सावधान” और ”शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान” जैसी फिल्‍में की थीं।

बताया जाता है कि ”आनंद एल राय के साथ आयुष्‍मान की नई फिल्‍म उनकी पिछली फिल्‍मों से बिल्‍कुल अलग होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह बिग बजट, मल्‍टी-जॉनर ड्रामा होगा जिसके ज्‍यादातर हिस्‍से की शूटिंग यूएस में होगी।

इसमें आयुष्‍मान बिल्‍कुल अलग ही अवतार में नजर आएंगे।

आयुष्मान फिल्‍म ”डॉक्‍टर जी” को पूरा करने के बाद इस पर जुटेंगे।

”बताया जा रहा है कि फिल्‍म का निर्देशन अनिरूद्ध अय्यर गणपति करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म होगी।

Share This Article