OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Central Desk
1 Min Read

BMCM OTT Release: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ के OTT रिलीज से जुड़ी एक Update सामने आई है।

सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को आप जल्द ही OTT Platform पर भी देख सकते हैं। मेकर्स ने फिल्म की OTT रिलीज की घोषणा कर दी है। ये फिल्म Netflix पर 6 जून को दस्तक देगी।

OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार 'बड़े मियां छोटे मियां', जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म  ENTERTAINMENT NEWS 'Bade Miyan Chhote Miyan' ready to make a splash on OTT, know when and where you can watch the film

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। ये फिल्म 6 जून को Netflix पर दस्तक देगी। दर्शकों को इस एक्टशन फिल्म की OTT Release का बेसब्री से इंतजार था।

OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार 'बड़े मियां छोटे मियां', जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म  ENTERTAINMENT NEWS 'Bade Miyan Chhote Miyan' ready to make a splash on OTT, know when and where you can watch the film

- Advertisement -
sikkim-ad

अन्य भाषाओं में इसके प्रीमियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Box पर फिल्म अपना बजट निकलने में भी असफल साबित हुई थी। अब देखते हैं कि OTT पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करेंगी।

Share This Article