Elvish Yadav Big Announcement : आज Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले है। फिनाले से कुछ ही घंटे पहले YouTube सेंसेशन और बिग बॉस 17 के विजेता Elvish yadav ने अपने फैंस को एक चौंकाने वाला सरप्राइज दिया है।
अपने Instagram लाइव सेशन में एल्विश ने ऐलान किया है कि अगर Rajat Dalal बिग बॉस 18 के विजेता (Winner) बनते हैं, तो वह अपने फैंस को 101 iPhone 16 Pro Max गिफ्ट करेंगे।
एल्विश के इस अनोखे वादे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
“रजत में विजेता बनने की सारी खूबियां”
एल्विश यादव ने रजत दलाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रजत में एक विजेता बनने की सारी खूबियां हैं।
उन्होंने रजत को “मजबूत और सच्चा कंटेस्टेंट” बताते हुए कहा, “रजत न केवल गेम में फोकस्ड हैं, बल्कि उनका व्यवहार भी बेहद ईमानदार और प्रेरणादायक है। उनका व्यक्तित्व उन्हें बिग बॉस का अगला स्टार बना सकता है।”
एल्विश ने फैंस से रजत को सपोर्ट करने की अपील करते हुए कहा, “अगर रजत जीतते हैं, तो यह केवल उनकी जीत नहीं होगी, बल्कि उनके सभी समर्थकों की जीत होगी। मैं चाहता हूं कि मेरी पूरी आर्मी रजत को जिताने के लिए वोट करे।”
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैशटैग
इधर एल्विश के ऐलान के बाद #ElvishArmyForRajat और #BB18WinnerRajat जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस रजत को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
फिनाले की ओर बढ़ता मुकाबला
बिग बॉस 18 में इस बार रजत दलाल के अलावा कई दमदार कंटेस्टेंट शामिल हैं, जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दारंग, और अविनाश मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं।
एल्विश के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस रजत के समर्थन में जुट गए हैं।