शाहरुख खान की फिल्म ‘KING’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

वर्ष 2023 में तीन फिल्मों से धमाल मचाने वाले शाहरुख खान की 2024 में अभी तक एक भी Film Release नहीं हुई है। वह फिल्म 'किंग' की वजह से चर्चा में हैं।

Digital Desk
2 Min Read

Big update regarding Shahrukh Khan’s film ‘KING‘ : वर्ष 2023 में तीन फिल्मों से धमाल मचाने वाले शाहरुख खान की 2024 में अभी तक एक भी Film Release नहीं हुई है। वह फिल्म ‘किंग’ की वजह से चर्चा में हैं।

उन्होंने हाल ही में स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म Festival के दौरान फिल्म की पुष्टि की। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। फिल्म के कुछ खास सीन बेहद खूबसूरत शहर में शूट किए जाएंगे।

पहले खबरें थीं कि शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग यूके में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंग’ के कुछ प्रमुख सीन यूके के बजाय हंगरी के Budapest में शूट किए जाएंगे। यह यूरोप का एक लोकप्रिय शहर है। जहां हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोग घूमने आते हैं। अब इसी शहर में शाहरुख की फिल्म के कुछ एक्शन सीन शूट होने वाले हैं।

सितंबर अक्टूबर में शुरू हाे सकती है शूटिंग

- Advertisement -
sikkim-ad

शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। शाहरुख ने हाल ही में एक Interview में इस फिल्म की पुष्टि की है। इसके बाद से ही फैंस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि किंग की Shooting सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है। फिल्म

‘किंग’ में नजर आएगी शाहरुख की बेटी

शाहरुख खान की बेटी सुहाना के लिए यह फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्याेंकि सुहाना खान भी उनके किंग में एक साथ नजर आएगी। कुछ दिनों पहले एक्टर अभय वर्मा को भी किंग के लिए कास्ट किया गया था।

बताया जा रहा है कि अभय और सुहाना एक दूसरे के Opposite नजर आएंगे। खबर है कि इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे। अभिषेक एक Gangster की भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन सुजॉय घोष और निर्माण सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

Share This Article