मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहे खेसारी लाल यादव के खिलाफ सनातन सेवा फाउंडेशन के प्रमुख सुजीत सिंह ने मुंबई में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत के मुताबिक खेसारी लाल यादव अपने गानों में महिलाओं के प्रति अपमान और ओछापन दिखाते हैं।
खेसारी पर आरोप है कि वह अपने गानों में अश्लीलता परोसते हैं जिसके पीछे मंशा सिर्फ पैसा बनाने की होती है। सुजीत ने अपनी शिकायत में खेसारी लाल के गाने ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ का उदाहण दिया।
सुजीत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि खेसारी के गानों में महिलाओं के प्रति अनादर किया जाता है और समाज में उनकी छवि खराब की जाती है।
उन्होंने खेसारी के गानों के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। ज्ञात हो कि खेसारी इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं।
खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा था कि वह अपने को-स्टार्स को धमकाते हैं और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहे थे।
हालांकि वह काफी जल्दी घर से बेघर हो गए थे और बाद में उन्होंने बताया कि शो का फॉरमेट उन्हें सूट नहीं कर रहा था।