नई दिल्ली: गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है।
अर्जी में कहा गया है कि अगर अभिनेत्री कंगना रनौत बांबे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती हैं तो कोर्ट कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष भी सुने।
दरअसल, जावेद अख्तर ने 2020 में एक इंटरव्यू को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी के ट्रायल कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था।
कंगना इस केस को रद्द करवाने के लिए बांबे हाईकोर्ट पहुंची थीं। बांबे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
अब जावेद अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट में केवियट याचिका दायर कर कहा है कि अगर कंगना सुप्रीम कोर्ट का रुख करती हैं तो कोई भी आदेश देने से पहले उनका भी पक्ष सुना जाए।