मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ उनके दिल के बेहद करीब है।
कमला फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म राजा डोली लेके आजा में निरहुआ मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग जल्द ही बाबा विश्वनाथ धरती बनारस में शुरू की जायेगी।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, “फ़िल्म की टाईटल जितनी आर्कषक है, उसी आकर्षण के हिसाब से फिल्म का निर्माण भी किया जा रहा है, यह मेरे दिल के काफी करीब है।
फ़िल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक है, जिसके स्क्रिप्ट पर काफी समय से काम चल रहा था।
फ़िल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार फ़िल्म की लोकेशन बनारस में फाइनल कर दी गयी है।
फ़िल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह फ़िल्म हमारी सभी फिल्मो से काफी अलग होगी, क्योकि मैं हमेशा से एक्शन फिल्में करते आया हूँ और अब पारिवारिक फ़िल्म बनाने का निश्च़य किया, जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
दिनेश जी को लेकर पहली बार फ़िल्म का निर्देशन कर रहा हूँ,उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।