सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश: नवाब मलिक

Digital News
1 Min Read

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उस समय बिहार में विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में बदनाम करने की साजिश रची गई थी।

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री मलिक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक साल बीत चुका है।

मुंबई पुलिस राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही थी, बिहार सरकार ने राजनीतिक कारणों से मामला दर्ज किया था और मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।

श्री मलिक ने जांच परिणाम पर सवाल उठाये।

उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी राजपूत की आत्महत्या की जांच पूरी नहीं हुई, बल्कि सीबीआई को जनता को बताना चाहिए कि सुशांत की हत्या किसने की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article