Crime Thriller Shows On OTT: आज हम आपको ऐसी पांच क्राइम थ्रिलर हिंदी Web Series के बारे मे बता रहे हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद आप देखते ही चले जाएंगे और सीट से नहीं उठ पाएंगे।
अभय
कुणाल खेमू की ‘अभय’ को IMDB पर 8 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज के अभी तक ZEE 5 पर तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में मर्डर का वो सिलसिला दिखाया गया है जिसे सुलझाने में अच्छे-अच्छे हिल जाएं।
क्राइम नाउ डेज
विक्रांत मैसी ने इस Web Series में नरेशन किया है। IMDB पर इसे 8.8 रेटिंग मिली है और इसके हर एपिसोड में नई और सच्ची क्राइम कहानी दिखाई गई है।
इन कहानियों को सुनने और देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आप इस वेब सीरीज को अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं।
द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर
Netflix की वेब सीरीज ‘The Diary of a Serial Killer’ को आईएमडीबी पर 6.3 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में उस आदमी की कहानी दिखाई गई है जो लोगों के दिमाग पका कर खाया करता था। बता दें, ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है।
द स्टोनमैन मर्डर्स
सस्पेंस और क्राइम से भरपूर यह वेब सीरीज Amazon prime वीडियो पर उपलब्ध है। यह सच्ची घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में पुलिस उस अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती है जिसने 13 लोगों की हत्या की हुई है।
ऑटो शंकर
ये क्राइम ड्रामा Web Series सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि एक Auto Driver लोगों का मर्डर करता है और पुलिस उसे पड़कने के लिए तरह-तरह के दिमाग लगाती है। बता दें, Zee 5 की इस सीरीज में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं।