मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो पर अपने फैंस के शेयर करती रहती है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। दिशा इन तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खीचा है।
दरअसल, दिशा के फैंस को शेयर की हुई तस्वीरें पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल्स का समना करना पड़ा। दिशा नई तस्वीरों में गुलाबी रंग का आईशैडो लगाए हुए नजर आ रही हैं।
गुलाबी रंग का ये ग्लिटर बेस्ड आईशैडो इतना लाउड है कि ट्रोलर्स ने उन्हें मेकअप का ज्ञान देना शुरू कर दिया है।
एक यूजर ने लिखा कि ‘भाभी जी ये क्या कर लिया। वहीं,एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘राहुल वैद्य का ध्यान खींचने के लिए और क्या-क्या करोगी?’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत बूरा लग रहा है।
‘ दिशा परमार ने इन तस्वीरों को शेयर करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो को भी लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था।
बता दें कि इससे पहले भी राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीर वायरल हुई थी।
‘बिग बॉस 14’ से पूरे देश में अपनी खास जगह बना चुके राहुल वैद्य ने अपनी लेडी लव दिशा परमार से शो के दौरान ही बड़े ही रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था।
वैलेंटाइन वीक पर दिशा ने घर में सबके सामने अपनी सहमति दे दी थी।
इसके बाद से ही राहुल-दिशा के फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि राहुल ने कई बार बताया है कि जल्द ही दिशा के साथ शादी करने जा रहे हैं।