वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी फराह खान को हुआ Corona

Digital News
2 Min Read

मुंबई: कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान इन दिनों कॉमेडी शो को जज कर रही हैं। लेकिन खबरें हैं कि फराह कोरोना संक्रमित हैं।

इस कारण कुछ समय के लिए फराह ने कॉमेडी शो से ब्रेक लिया है। फराह की जगह शो में मीका सिंह नजर आएंगे। फराह खान ने कोरोना होने की जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, मुझे आश्चर्य है कि ये इसलिए हुआ क्योंकि मैंने ”काला टीका” नहीं लगाया था। जबकि मैं वैक्सीन की दो डोज ले चुकी हूं।

डबल वैक्सीन लगे हुए लोगों के साथ ही मैंने ज्यादातर काम भी किया है।फिर भी मैं कोरोना संक्रमित हुई हूं।

जिस किसी के भी संपर्क में मैं आई हूं मैंने सभी को जानकारी दे दी है। फिर भी किसी को बताना अगर मैं भूल गई हूं,तब अपना टेस्ट करा लें। उम्मीद है जल्द रिकवर करूंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

फराह ने हाल ही में कई रियलिटी शोज के लिए शूट किया था। फराह ने सुपर डांसर 4 में शिल्पा शेट्टी के साथ शूट किया था। 30 अगस्त को फराह शो के सेट पर गई थीं।

फराह ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के लिए एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया है। अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फराह ने सभी से जरूरी एहतियात बरतने को कहा है।

सिंगर मीका सिंह ने फराह को उनके कॉमेडी शो में रिप्लेस किया है।कुछ दिनों तक फराह खान शो में नजर नहीं आएंगी।

मालूम हो, फराह खान को दो बार कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। एक महीने पहले ही फराह ने कॉमेडी शो के लिए शूट करना शुरू किया था।

Share This Article