फिल्म अभिनेता अरमान कोहली NCB की एक दिन की हिरासत में

Digital News
1 Min Read

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की एक दिन की हिरासत में भेज दिया है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि अरमान कोहली को आज सुबह गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने अरमान कोहली को एक दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

अरमान कोहली से मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

समीर वानखेड़े ने बताया कि शनिवार को वरली इलाके में से अजय राजू सिंह नामक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया था। उसी ने अरमान कोहली का नाम बताया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद शनिवार को ही एनसीबी ने अरमान कोहली के अंधेरी स्थित निवास पर छापा मारा था और उनके घर से दक्षिण अफ्रीकी मादक पदार्थ बरामद की गई थी।

Share This Article