मुंबई: बॉलिवुड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थम नहीं रहा है। अब खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव वी काले का निधन कोरोना के चलते हो गया है।
मारुतिराव काले 92 साल के थे और कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। मारुतिराव ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन और सेट डिजाइनिंग का काम किया था।
मारुतिराव काले ने बतौर आर्ट डायरेक्टर ‘सौदागर’, ‘डिस्को डांसर’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, कमांडो’, अजूबा’, ईमान धरम जैसी मशहूर फिल्मों में सेट डिजाइनिंग का काम किया था।
इसके अलावा उन्होंने मशहूर फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के सेट्स तैयार करने में बतौर कारपेंटर का भी काम किया था।
मारुतिराव की बेटी कल्पना ने बताया कि उनके पिता को कोरोना संक्रमण का पता 7 मई को चला था।
इसके बाद उन्हें होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मारुतिराव काले का 26 मई की रात को निधन हो गया।