पहले सनी देओल की ‘गदर 2’ और अब शाहरुख खान की ‘पठान’ का ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आज 8 सितंबर को 'Stree 2 ' के 25वें दिन अपनी बंपर कमाई से एक और इतिहास रच दिया है।

Digital Desk
2 Min Read

Stree 2 Box Office Collection Day 25: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आज 8 सितंबर को ‘Stree 2 ‘ के 25वें दिन अपनी बंपर कमाई से एक और इतिहास रच दिया है।

श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के इंडिया के Lifetime Collection को तोड़ दिया था। वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी ‘स्त्री 2’ ने तोड़ दिया है।

पठान की कमाई

 

बताते चलें शाहरुख की 2023 में आई पठान ने इंडिया में टोटल 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक स्त्री 2 ने शनिवार (24वें दिन तक) India में टोटल 540.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानिए अब तक ‘स्त्री 2’ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (25वें दिन) स्त्री 2 ने शाम 5:30 बजे तक तक 7.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की टोटल कमाई 547.36 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी के साथ पठान को पछाड़ते हुए स्त्री 2 बॉलीवुड की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।

बताते चलें सबसे आगे अब Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ (640.25 करोड़ रुपये) है। इसके अलावा स्त्री 2 ने 25वें दिन के Box Office कलेक्शन के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है।

Share This Article