Free!, Free!, Free!……….. OTT प्लेटफॉर्म Netflix में सब कुछ फ्री

Central Desk
2 Min Read

Everything is free in OTT Platform Netflix : OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर कोई भी कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को पैसा देना होता हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है।

हालांकि, इस प्लान में केवल फोन पर SD Content देखने को मिलता है। इसके अलावा, फिर प्लान सुविधाओं के हिसाब से और महंगे हैं। इन महंगे प्लान को लेकर कई यूजर्स शिकायत भी करते है। लेकिन जल्द ही कंपनी अपना Platform पर फ्री में कंटेंट दिखा सकती है।

ree!, Free!, Free!........... OTT प्लेटफॉर्म Netflix में सब कुछ फ्री  Free!, Free!, Free!............ Everything is free in OTT platform Netflix

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी का फ्री में एक्सेस दे सकता है। इसके लिए Netflix फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Netflix इस सर्विस को यूरोप और एशिया के यूजर के लिए ला सकता है। हालांकि, अभी इस लेकर नेटफ्लिक्स की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इसकी जानकारी नहीं मिली है कि यह फीचर भारत में कब तक आएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ree!, Free!, Free!........... OTT प्लेटफॉर्म Netflix में सब कुछ फ्री  Free!, Free!, Free!............ Everything is free in OTT platform Netflix

बता दें कि Netflix पर फ्री में कंटेंट देखने के दौरान यूजर्स को विज्ञापन भी देखना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इससे कंपनी का विज्ञापन रेवेन्यू बढ़ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix अपने ऐडवर्टाइजिंग Technology Platform को डेवलप कर रहा है, जिसे साल 2025 के आखिर तक लांच किया जा सकता है।

ree!, Free!, Free!........... OTT प्लेटफॉर्म Netflix में सब कुछ फ्री  Free!, Free!, Free!............ Everything is free in OTT platform Netflix

कंपनी ने जानकारी दी थी कि यूजर उसके ऐड Supported Tier से कनेक्ट हो रहे हैं। इसकारण Netflix के दुनिया में सक्रिय यूजर्स की संख्या बढ़कर 4 करोड़ हो गई है, जो कि एक साल पहले तक सिर्फ 50 लाख थी।

Share This Article