लाहौरः पाकिस्तानी अभिनेत्री और टीवी प्रेजेंटर मीरा का नाम भारत में भी अनजान नहीं है।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के अलावा मीरा की फनी इंग्लिश के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं।
44 साल की मीरा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और लाहौर में मंगलवार को उनके घर पर हमला किया गया।
मीरा के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीरा ने पाकिस्तान सरकार से खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
मीरा ने कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस में इस घटना को लेकर अर्जी दी है।
सोशल मीडिया पर मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शिकायत कर रही हैं कि गुंडों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के सदस्यों को आतंकित किया।
वीडियो में मीरा को यह कहते सुना जा सकता है, हम पाकिस्तान को साफ बनाना चाहते हैं। हम अमेरिका और दुबई जैसी जगहें चाहते हैं।
मुझे बताइए कि इस तरह की घटनाएं कहां होती हैं। रुआंसी आवाज में मीरा आगे कहती हैं, दिन दहाड़े बेखौफ बंदूकधारी हमारे घर में घुस जाते हैं।
मेरे भाई को मारते हैं, मेरी मां को मारते हैं।
मुझे बताइए ऐसा कहां होता है? मीरा ने यह भी कहा कि वह खुद और उनके परिवार के बाकी सदस्य फांसी लगा लेंगे अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने प्रॉपर्टी के दस्तावेज में कोई हेराफेरी की है।
वे धोखेबाज लोग झूठ बोल रहे हैं। मीरा का आरोप है कि कुछ लोग उसकी पारिवारिक संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं।
मीरा ने खासतौर पर लाहौर के डीएचए फेज 8 की प्रॉपर्टी का नाम लिया। मीरा ने बताया कि घर पर हमला करने वाले कुल आठ लोग थे।
उन्होंने मेरी मां का उत्पीड़न किया। मैं वहां पहुंची तो मुझे भी गोली मारने की धमकी दी गई।
पाक अभिनेत्री ने यह भी कहा कि आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, लेकिन उनका सरगना फरार है। हमें अभी तक जान से मारने की धमकियां मिल रही है।