Hina Khan returns to work after Chemotherapy : TV से लेकर Web Series और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिल जीत चुकीं हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने जीवन के सबसे बुरे दौर का सामना कर रही हैं। हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इससे जंग लड़ रही हैं।
हिना ने फैंस को बताया कैंसर का सच
कुछ दिनों पहले ही हिना ने अपने फैंस को यह दुखद खबर दी थी कि उन्हें Breast Cancer हो गया है। इसके बाद उन्होंने कीमोथैरेपी से जुड़ी अपडेट भी साझा की थी। कीमोथैरेपी के बाद उन्होंने अपने बाल कटवाए और अब एक बार फिर हिना खान ने अपने काम पर लौटने का फैसला किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
आज, 15 जुलाई को, हिना ने Instagram पर एक Video शेयर किया जिसमें वह नकली बाल (विग) लगाए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कीमोथैरेपी के बाद शरीर पर पड़े निशानों को छिपाते हुए दिखाया है। Video में हिना के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है और वह कह रही हैं, ‘The show Must go on।
फैंस को दिया प्रेरणादायक मैसेज
हिना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “डायग्नोसिस के बाद यह मेरा पहला असाइनमेंट है। जब आप अपनी जिंदगी के सबसे बड़े चैलेंज का सामना करते हैं, तो यह मुश्किल होता है। इसलिए बुरे दिनों में अपने आप को ब्रेक दें, क्योंकि आप डिजर्व करते हैं। लेकिन अच्छे दिनों में जिंदगी जीना बंद नहीं करना चाहिए, चाहे वह कितने भी कम हों। बदलाव को स्वीकार करें और फर्क को स्वीकार करें और इसे नॉर्मल बनाएं।
काम को सामान्य बनाने की अपील
हिना ने आगे लिखा, “मैं अपने अच्छे दिन का इंतजार कर रही हूं। मैं तब वो कर पाऊंगी, जो मुझे अच्छा लगता है और वो है काम। मुझे अपने काम से प्यार है। जब मैं काम कर रही होती हूं तो मैं अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं काम करते रहना चाहती हूं। बहुत से लोग अपने इलाज के दौरान बिना किसी समस्या के नियमित नौकरी करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं। इन महीनों में मैं कुछ लोगों से मिली और यकीन मानिए इसने मेरा नजरिया बदल दिया।
सेलेब्स और फैंस ने बरसाया खूब प्यार
हिना खान के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ की और उन्हें एक चैंपियन बताया। एक्टर रोहन मेहरा ने लिखा, “आपको सेट पर वापस देखकर बहुत अच्छा लगा।” गीता फोगाट ने कहा, “Strong Girl।” वहीं गौहर खान ने उन्हें ढेर सारी बेस्ट विशेज दीं।
हिना खान का यह जज्बा और साहस प्रेरणादायक है। वह अपनी बीमारी से लड़ते हुए भी अपने काम को जारी रखने का प्रयास कर रही हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं।
View this post on Instagram