काजोल की को स्टार नूर मालाबिका की मौत, इस हालत में मिला शव

Central Desk
2 Min Read

Death of Noor Malabika Das: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से एक बार फिर बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक काजोल के साथ Screen Share करने वाली एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है।

Actress को उनके मुंबई के घर में मृत पाया गया। जानकारी के मुताबिक Actress ने Suicide कर अपनी जान दी है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है।

काजोल की को स्टार नूर मालाबिका की मौत, इस हालत में मिला शव  ENTERTAINMENT NEWS Kajol's co-star Noor Malabika dies, body found in this condition

पुलिस ने 6 जून को लोखंडवाला में उनके Apartment से शव बरामद किया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने दुर्गंध आने के बाद ओशिवारा Police Station को सूचित किया। पुलिस को शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।

मुंबई में लावारिस शवों के दाह संस्कार का काम संभालने वाली Mamdani Health and Education Trust NGO की सहायता से रविवार को एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

काजोल की को स्टार नूर मालाबिका की मौत, इस हालत में मिला शव  ENTERTAINMENT NEWS Kajol's co-star Noor Malabika dies, body found in this condition

एक अधिकारी ने कहा, “हमने उनके परिवार से बात की। वे दो हफ़्ते पहले अपने पैतृक स्थान पर लौट गए थे। मामले और Suicide की वजह की जांच चल रही है। ”

मालाबिका के एक अच्छे दोस्त आलोकनाथ पाठक ने कहा, “मैं इस बात से दुखी हूं। मैं नूर को सालों से जानता हूं और उनके साथ कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुका हूं। ”

किराए के फ्लैट में रहती थईं नूर मालाबिका

काजोल की को स्टार नूर मालाबिका की मौत, इस हालत में मिला शव  ENTERTAINMENT NEWS Kajol's co-star Noor Malabika dies, body found in this condition

आलोकनाथ पाठक ने आगे कहा, “पिछले महीने तक उनकी फैमिली उनके साथ मुंबई में रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही परिवार गांव लौटा है। वह इस फ्लैट में किराए पर रह रही थीं। ”

नूर मालाबिका को ‘ATM भाभी’, ‘IM सॉरी टीचर’ और ‘अदला बदली’ जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है. उन्होंने ज्यादातर काम उल्लू टीवी एप के लिए किया है. उनके Latest Adult Series ‘घरवाली बाहरवाली’ थी. इन सीरीज में उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

Share This Article