मुंबई: कई बॉलीवुड कपल शादी और सगाई कर रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने सगाई कर ली है।
फिलहाल, सगाई की खबरों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें, विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इसमें बताया गया,सगाई की रूमर्स हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने रोका कर लिया है, आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की सगाई में कितनी सच्चाई है, ये आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चलेगा। वैसे विरल की ओर से इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।
झूठी हैं रिपोर्ट्स
विकी कौशल और कैटरीना कैफ के कई फैनपेज के जरिए देनों की सगाई और रोका सेरेमरी की फेक खबरें फैल रही हैं।
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो कैट और विकी एक दूसरे को डेट जरूर कर रहे हैं लेकिन उन्हें लेकर फैल रही ये खबरें एकदम झूठी हैं।
इस रिपोर्ट की मानें तो भले ही कैट और विकी ने अपने रिलेशनशिप की बात कबूल नहीं की है लेकिन उनके कॉमन फ्रेंड हर्षवर्धन कपूर इसके बारे में हिंट दे चुके हैं।
ऐक्ट्रेस की टीम का बयान
कटरीना और विकी ने इस बारे में कोई कॉमेंट नहीं किया है लेकिन ऐक्ट्रेस की टीम की ओर से एक बयान सामने आया है।
स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, कोई रोका सेरिमनी नहीं हुई है और कटरीना जल्द ही ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए निकलने वाली हैं।
बता दें, बीते महीनें भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी करने वाले हैं।
दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन दोनों ने आज तक अपने अफेयर की खबरों पर कभी बात नहीं की। दोनों अक्सर ही साथ स्पॉट किए जाते हैं।
वहीं कई बार विकी कौशल को कैटरीना के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था। साथ ही दोनों के साथ वेकेशन पर जाने, सैलिब्रेशन करने की भी खूब चर्चाएं थीं।