Nawazuddin Siddiqui’s Elder Brother Arrested : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बड़े भाई को बुधवार 22 मई को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बड़े भाई हुए गिरफ्तार
इसके बाद जिला Magistrate ने शिकायत दर्ज की और अयाजुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह पहली बार नहीं है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई मुसीबत में फंसे हैं। 2018 में अयाजुद्दीन सिद्दीकी पर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक फोटो शेयर कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगा था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बड़े भाई अभी पुलिस की हिरासत में है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई को क्यों गिरफ्तार किया गया?
अपनी दमदार Acting से लोगों के दिलों में जगह बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने जिला मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से अवैध रूप से चकबंदी विभाग को एक आदेश पत्र दिया था।
जावेद इकबाल नाम के शख्स के साथ चल रहे खेती की जमीन के विवाद को लेकर किया गया। हालांकि, बाद में पता चला कि जारी किया गया आदेश फर्जी था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट
Workfront की बात करे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ से Bollywood Debut किया था।
आखिरी बार वे तेलूगू एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘Saindhav’ में नजर आए थे और अब ‘सेक्शन 108’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘अदभुत’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसी फिल्में भी हैं।