मुंबई: तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां ने गुरुवार को एक बच्चे को जन्म दिया है।
उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम ईशान रखा है। नुसरत जहां और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
नुसरत जहां को बुधवार की शाम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने गुरुवार दोपहर लगभग 12:20 बजे बेटे को जन्म दिया। गुरुवार को इस दौरान एक्ट्रेस के दोस्त यश दासगुप्ता भी अस्पताल में मौजूद रहे।
वहीं, नुसरत जहां से अलग हो चुके निखिल जैन ने भी एक्ट्रेस और नवजात बच्चे को शुभकामनाएं दीं।
निखिल ने कहा हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं, फिर भी मैं नवजात बच्चे और उसकी मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वह अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही हैं।