Kartik Aryan का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान, लोग बोले- ‘तू है चैंपियन…’

Central Desk
2 Min Read

Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी फिल्म चंदू चैम्पियन (Chandu Champion) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

वह अपनी फिल्म के प्रमोशन और ट्रेलर लॉन्च के लिए Gwalior भी निकल गए हैं। बता दें कि फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,

Kartik Aryan का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान, लोग बोले- 'तू है चैंपियन…' ENTERTAINMENT NEWS People were surprised to see Kartik Aryan's body transformation, people said - 'You are the champion...'

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘Chandu Champion’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म सुर्खियों के बनीं हुई है। मेकर्स ने ‘तू है चैंपियन’ नाम का गाना रिलीज किया है, जिसने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है।

इस ट्रैक की सभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन गाने के अलावा कार्तिक आर्यन का लुक भी वायरल हो रहा है। लोग उनका Transformation देखकर दंग हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Kartik Aryan का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान, लोग बोले- 'तू है चैंपियन…' ENTERTAINMENT NEWS People were surprised to see Kartik Aryan's body transformation, people said - 'You are the champion...'

 

 

लोगों ने कार्तिक और उनकी फिल्म के गाने पर जमकर कमेंट किया है और वे ट्रैक पर बात करना बंद नहीं कर पा रहे हैं।

ट्रैक कमाल का लग रहा है और कार्तिक आर्यन का Physical Transformation लाजवाब और इंप्रेस करने वाला है। एक फैन ने कहा, ‘इस साल का ऑफिशियल जिम एंथम। ’

Kartik Aryan का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान, लोग बोले- 'तू है चैंपियन…' ENTERTAINMENT NEWS People were surprised to see Kartik Aryan's body transformation, people said - 'You are the champion...'

कार्तिक आर्यन के एक डाई हार्ड फैन ने कहा, ‘पागल कर देने वाला Physical Transformation से लेकर दंगल, Boxing , स्विमिंग सीखने तक, मुरलीकांत पेटकर के रोल को टॉप पर ले जाने के लिए, कार्तिक असल में एक चैंपियन हैं। एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘क्या गाना है! आपको पूरी जीत का रोमांच देता है। कार्तिक आपका काम कमाल है।

Share This Article