मुंबई: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी केस की पूछताछ में पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है।
वहीं, केस की आरोपी गहना वशिष्ठ लगातार राज कुंद्रा के पक्ष में बयान देकर इन आरोपों को गलत बता रही है।
केस में गहना वशिष्ठ ने दावा किया है कि राज कुंद्रा एप लांच करने की प्लानिंग कर रहे थे और इसके जरिए वह शिल्पा की बहन और अपनी साली शमिता शेट्टी को बड़ा ब्रेक देने वाले थे।
गहना वशिष्ठ केस में जेल जा चुकी हैं। वह इन दिनों बेल पर बाहर हैं। अभिनेत्री गहना ने दावा किया है कि राज कुंद्रा एक फिल्म में अपनी साली यानी शमिता शेट्टी को कास्ट करने वाले थे।
उन्होंने दावा किया कि मेरे गिरफ्तार होने के कुछ ही दिन पहले मैं राज के ऑफिस गई थीं। वहां मुझे पता चला कि वहां बॉलीफेम नाम से एक एप लांच करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वे रियलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो और नॉन बोल्ड फिल्मों को ऐप दिखाने की प्लानिंग बना रहे थे। हमलोगों ने कुछ स्क्रिप्ट पर भी चर्चा की और एक स्क्रिप्ट में शमिता शेट्टी को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे।
गहना ने कहा कि इसके अलावा सई ताम्हणकर और दूसरे कुछ अभिनेत्री को कास्ट करने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा कि मैं इन फिल्मों के डायरेक्ट वाली थी। इसके लिए शमिता शेट्टी भी तैयार हो गई थीं। शमिता ने उमेश कामत को इसके बारे में बताया था गहना ने कहा कि हालांकि वह मामले में शमिता शेट्टी से कभी नहीं मिलीं। उन्हें फिल्म के लिए ‘शमिता शेट्टी की फीस या शर्तों क्या थीं’ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।